9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झरिया आ रही दूल्हे की कार देवली में पलटी, भाभी-भतीजे की मौत

धनबाद/गोविंदपुर. गोविंदपुर थाना अंतर्गत देवली के समीप इंडिका असंतुलित होकर पलटी खा गयी. हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गये. कार में दूल्हा सवार था. मृत बच्चा उसका भतीजा है. भांजे की भी स्थिति नाजुक है. कैसे क्या हुआ : इंडिका मारुति कार (नंबर जेएच 05 एम 9664) आसनसोल के […]

धनबाद/गोविंदपुर. गोविंदपुर थाना अंतर्गत देवली के समीप इंडिका असंतुलित होकर पलटी खा गयी. हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गये. कार में दूल्हा सवार था. मृत बच्चा उसका भतीजा है. भांजे की भी स्थिति नाजुक है.
कैसे क्या हुआ : इंडिका मारुति कार (नंबर जेएच 05 एम 9664) आसनसोल के मुर्गासोल दिलदार नगर से झरिया शादी समारोह जा रही थी. उसमें दूल्हा अमर बनर्जी, उसकी भाभी डोली बनर्जी (30), भतीजा गौरव (10), भांजा और चालक सवार थे. झरिया दुखहरनी मंदिर में रात को शादी होने वाली थी. दुल्हन भी झरिया की है. जैसे ही गाड़ी देवली भारतीय स्टेट बैंक के समीप पहुंची, इंडिका ने अपना संतुलन खो दिया और असंतुलित होकर जीटी रोड के किनारे एक दुकान में जाकर जोर से टकरा गयी. इसके कारण दुकान आये लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने सभी को उठा कर पीएमसीएच भेज दिया, जहां भाभी व भतीजे की मौत हो गयी.
झरिया की है दुल्हन : दुल्हन चांदनी कुमारी के पिता उपेंद्र पांडेय ने बताया कि वह झरिया में रहते हैं. दुखहरणी मंदिर में उनकी बेटी की शादी होने वाली थी. रात को साढ़े नौ बजे उन्हें सूचना मिली कि दूल्हे की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. सभी को इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया है. इसलिए वह मौके पर पहुंचे हैं.
दूल्हे को फोन कर रहे थे पिता :
दूसरी बराती गाड़ी में बैठा दूल्हे का पिता जोवा बनर्जी ने कहा कि दूल्हा गाड़ी से पहले बरातियों को लेकर खालसा होटल पहुंच गया था. वह बार-बार दूल्हे को फोन लगा रहा था, मगर वह फोन नहीं उठा रहा था. थोड़ी देर के बाद दूल्हे ने फोन किया कि गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. सभी लोग इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल जा रहे हैं. उसके बाद पीछे से बराती गाड़ी भी पीएमसीएच पहुंची.
गम के माहौल में अमर ने की शादी : इधर, दो-दो लाश पड़ी रही और अमर बनर्जी को शादी के लिए दुखहरनी मंदिर झरिया जाना पड़ा. सूचना है कि रात को चांदनी के साथ उसका विवाह संपन्न हो गया.
अस्पताल में मची चीख-पुकार
पीएमसीएच में लड़का पक्ष के लोगों की चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया. वे चालक को कोस रहे थे. परिजनों ने बताया कि शाम को साढ़े चार बजे उनकी गाड़ी आसनसोल से बरात के लिए निकली. पीछे से एक मिनी बस भी थी. देवली में चालक ने अपना संतुलन खो बैठा और गाड़ी पलटी मार दी.
शराबी ड्राइवर के कारण परिवार उजड़ गया : दूल्हा
दूल्हा अमर बनर्जी ने बताया कि चालक शराब के नशे में था. गाड़ी में भी बार-बार वह शराब पी रहा था. मना करने पर उसने बकझक भी की. शाम को घर के पास भी बरात निकलने के पहले उसने वहां शराब पी थी. वह गाड़ी काफी तेजी से चला रहा था. गोविंदपुर के पास उसने अपना संतुलन खो दिया और गाड़ी पलटी मार दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें