Dhanbad News : बलियापुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ईस्ट कैंपस में सोमवार को कैंपस सेलेक्शन का आयोजन किया गया. टाटा मोटर्स कंपनी जमशेदपुर द्वारा कैंपस सेलेक्शन में 207 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें 115 का सेलेक्ट हुए. एचआर सायन घोष, निदेशक अब्दुल सत्तार, संयुक्त निदेशक अब्दुल जब्बार, प्राचार्य सदाकत हुसैन अंसारी, उप प्राचार्य मो इस्लाम अंसारी, टेक्निकल एडवाइजर गोकुल चंद्र देवनाथ, जियाउल हक, इमामुल अंसारी, सीआर उपाध्याय, मो नूर आलम, अरविंद कुमार सिंह, मिनाजुल हक, रंजीत चालक, विनय कुमार महतो, पीके देवघरिया, गणेश कुमार, मो आरीफ, अख्तर अंसारी, कृष्णा चौधरी समेत सभी अनुदेशक मौके पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

