10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : धनबाद के कांग्रेसी अनुशासन सीखें

धनबाद : कोयला नगर सामुदायिक भवन में शनिवार को कांग्रेस के धनबाद व गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच पर बैठने, फोटो खिंचवाने के लिए धक्का-मुक्की होती रही. सीनियर-जूनियर का ख्याल नहीं रख मंच पर आगे कई नेता बैठे थे. स्थानीय नेताओं के बॉडी गार्ड मंच को घेरे हुए थे. कई लोगों को […]

धनबाद : कोयला नगर सामुदायिक भवन में शनिवार को कांग्रेस के धनबाद व गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच पर बैठने, फोटो खिंचवाने के लिए धक्का-मुक्की होती रही. सीनियर-जूनियर का ख्याल नहीं रख मंच पर आगे कई नेता बैठे थे. स्थानीय नेताओं के बॉडी गार्ड मंच को घेरे हुए थे. कई लोगों को मंच पर जाने से रोकने पर भी विवाद हो गया.
मंच के सामने खड़े बॉडीगार्ड को हटवाया गया. हॉल में अभिषेक सिंह व वैभव के समर्थक नारेबाजी करते रहे. झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह इस सबसे काफी नाराज दिखे. आरपीएन के साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने भी अपने-अपने संबोधन में पार्टी नेताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया. मंच पर बड़ी संख्या में नेताओं के साथ समर्थकों के बैठ जाने से गर्मी ज्यादा लग रही थी.
मंच पर फैन की अतिरिक्त व्यवस्था नहीं थी. नेताओं की धक्का-मुक्की से परेशान आरपीएन ने कहा कि धक्का बीजेपी को देना है. अपने में धक्का करोगे तो कैसे होगा. काफी देर तक आरपीएन अनुशासन पर बोलते रहे.
अनुशासन ही महान बनाता है : आरपीएन सिंह ने कहा कि धनबाद कांग्रेस में बहुत से लोग हैं. अच्छे लोग हैं. पर पार्टी में अनुशासन जरूरी है. धनबाद के कांग्रेसजनों को अनुशासन सीखना जरूरी है. अनुशासन से ही लोग महान बनते हैं. पार्टी को मजबूत बनाने, भाजपा को हटाने के लिए एकजुटता व अनुशासन जरूरी है.
पार्टी कार्यकर्ता से है. पार्टी से नेता हैं, नेता से पार्टी नहीं है. पार्टी प्रमुख है, व्यक्ति नहीं. कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ है. उन्होंने बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने का अाह्वान किया. सह प्रभारी उमंंग सिंघार ने कहा कि बूथ, वार्ड व ग्राम स्तर पर मजबूत कर ही लोकसभा व विधानसभा का चुनाव जीत सकते हैं. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय ने कहा कि धनबाद व गिरिडीह में लोकसभा चुनाव जीतना है तो संगठन को बूथ, पंचायत, प्रखंड जिला व थाना स्तर पर मजबूत करना होगा.
नये लोगों को संगठन से जोड़ना होगा. अध्यक्षीय भाषण में धनबाद जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सीनियर नेताओं के आदेश के आलोक में पार्टी को मजबूत व गतिशील बनाने के लिए कार्रवाई की जा रही है.
ये थे उपस्थित : सम्मेलन में पूर्व सांसद सह अनुशासन समिति के अध्यक्ष तिलकधारी प्रसाद सिंह, सरफराज अहमद, पूर्व मंत्री ददई दूबे, मो मन्नान मल्लिक, ओपी लाल, को-ऑर्डिनेटर अशोक चौधरी, अजय कुमार दूबे, विजय कुमार सिंह, राजेश ठाकुर, सुल्तान अहमद, बीके सिंह, अभिजीत राज, मदन महतो, शमशेर आलम, संतोष कुमार सिंह, मदन महतो, कुमार गौरव उर्फ सोनू, कुमार संभव सिंह, कुमार अभिरव, सीता राणा, रवींद्र वर्मा, योगेंद्र सिंह योगी, सुरेश चंद्र झा, अभिषेक सिंह, मनोज सिंह, मनोज यादव, नंदलाल पासवान, उषा पासवान, बीरेंद्र गुप्ता, शकील अहमद, रामप्रीत याादव, दिनेश सिंह, बासुकीनाथ ठाकुर, अनवर शमीम, पप्पू पासवान, बोकारो जिला अध्यक्ष मंजूर अंसारी, रामा राउत, जवाहर महथा, मनोज कुमार, अशोक श्रीवास्तव, गिरिडीह जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा, नागेंद्र सिन्हा, नरेंद्र सिंह बिल्लू भी मौजूद थे.
रघुकुल पहुंचेे प्रदेश अध्यक्ष
पार्टी नेताओं का लंच रघुकुल में रखा गया था. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार रघुकुल पहुंचे. पूर्व मंत्री बच्चा सिंह, अभिषेक सिंह, हर्ष सिंह व अरविंद सिंह समेत अन्य नेताओं ने स्वागत किया. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह व सह प्रभारी उमंग सिंघार रघुकुल नहीं गये. हालांकि सम्मेलन में मंच पर अभिषेक व हर्ष ने दोनों नेताओं को अपने घर रघुकुल चलने का आग्रह किया था. दोनों नेता सम्मेलन के बाद सीधे संथाल रवाना हो गये.
गिरने से बचे मन्नान
परिसदन से उतरने के दौरान पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक सीढ़ी पर भीड़ के कारण गिरते-गिरते बचे. लोगों ने हाथ पकड़ उन्हें जमीन पर लुढ़कने से रोका.
मटकुरिया रोड में स्वागत
रांची से धनबाद आते समय मटकुरिया रोड में प्रभारी व कांग्रेस अध्यक्ष का संतोष सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
प्रदेश अध्यक्ष का वाहन क्षतिग्रस्त
लुबी सर्कुलर रोड में रघुकुल के काफिले से प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार की गाड़ी टकरा गयी. गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. हलांकि गाड़ी में डॉ अजय उस वक्त मौजूद नहीं थे. प्रभारी व अध्यक्ष के काफिले को रास्ते में ओवरटेक करने को लेकर भी विवाद होता रहा. एक गुट के लोग अपने लोगों के साथ काफिले में दिखे. मंच पर बीजेपी नेताओं के साथ रहने वाले युवक भी दिख रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें