Dhanbad News: पहले अनुश्रवण पूर्वी टुंडी प्रखंड से, तो वेतन सहित अन्य कार्य निरसा प्रखंड से होते थेDhanbad News: परिसीमन में उलझे जिले के 11 विद्यालयों के मामले को सुलझा लिया गया है. जिला कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया है कि पांड्रा बेजड़ा के 11 विद्यालयों को पूर्वी टुंडी संसाधन केंद्र के अधीन ही अब संचालित किया जायेगा. बैठक की कार्यवाही तैयार कर ली गयी है. अब ये सभी विद्यालय निरसा की जगह पूर्ण रूप से पूर्वी टुंडी के प्रखंड के अधीन होंगे.
क्या है मामला :
पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत पांड्रा बेजड़ा ग्राम पंचायत संकुल उत्क्रमित उच्च विद्यालय रघुनाथपुर अंतर्गत 11 विद्यालय का ऑनलाइन या ऑफलाइन अनुश्रवण पहले पूर्वी टुंडी बीआरसी के माध्यम से किया जाता था. वहीं शिक्षकों के वेतन भुगतान, स्थापना, वरीय बुनियादी मध्य विद्यालय निरसा द्वारा किया जाता था. सहायक अध्यापकों का मानदेय, विद्यालय विकास अनुदान, पाठ्य-पुस्तक, स्कूल बैग, मध्याह्न भोजन योजना के लिए राशि, पोषाहार, पूरक पोषाहार के लिए राशि का आवंटन प्रखण्ड संसाधन केंद्र निरसा के माध्यम से होता था.दिया गया था प्रस्ताव : बीइइओ सह बीआरसी समन्वयक, पूर्वी टुंडी और निरसा के द्वारा इन विद्यालयों को पूर्ण रूपेण संविलियन पूर्वी टुंडी प्रखंड में करने का प्रस्ताव दिया गया था. इस पर सहमति बन गयी है.
ये विद्यालय पूर्वी टुंडी में होंगे शामिल
उत्क्रमित मध्य विद्यालय पांड्रा बेजड़ा उर्दू, मध्य विद्यालय गोरगा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोलकेरा, प्राथमिक विद्यालय बदलुडीह, प्राथमिक विद्यालय बडाजोर, प्राथमिक विद्यालय लोयाडीह, नया प्राथमिक विद्यालय बंदघुटु, नया प्राथमिक विद्यालय बोनडीह, नया प्राथमिक विद्यालय बारीडीह, नया प्राथमिक विद्यालय सुमायडीह एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोराडीह आदि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

