अधिवक्ता श्री महतो बचाव पक्ष की ओर से बहस करेंगे. 10 जून, 17 को अदालत ने पुलिस के आवेदन पर पंकज के विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट जारी किया था. पुलिस ने कोर्ट को बताया था कि पंकज सिंह इस मामले का मास्टरमाइंड है, जिसने नीरज समेत अन्य की हत्या की योजना बनायी. जेल में बंद मुन्ना बजरंगी के कुख्यात शूटर रिंकू से मिला. रिंकू ने अपने शूटर अमन सिंह को इस काम में लगाया. अमन ने अपने बयान में कहा है कि पंकज सिंह से दो करोड़ रुपये में हत्या की सुपारी ली थी.
डब्लू मिश्रा ने भी अपने बयान में पंकज का नाम लिया है. शूटर व कांड के अन्य आरोपियों के साथ पंकज की बातचीत की सीडीआर पुलिस के पास है, जो पंकज की संलिप्तता उजागर करती है. अदालत ने 24 अगस्त, 17 को पंकज के विरुद्ध इश्तेहार जारी किया था. 21 सितंबर को प्रोडक्शन वारंट भी जारी हुआ था. पंकज सिंह 24 सितंबर से जेल में बंद है. अपराधियों ने 21 मार्च, 17 को नीरज सिंह समेत चाल लोगों की हत्या स्टील गेट स्थित स्पीड ब्रेकर के पास गोली मार कर कर दी थी.

