धनबाद : उपनिषदन संस्था की ओर से बड़ा गुरुद्वारा बैंकमोड़ में 26-27 अगस्त को दो दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता सह सशक्तीकरण शिविर लगाया जायेगा. शिविर में कई विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे.
उपनिषदन के डॉ गोविंद शर्मा ने बताया कि लोगों के बीच स्वास्थ्य के प्रति संवेदना व एक स्वास्थ्य जीवन की अवधारणा को कायम करने का प्रयास है. जन स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ावा देना है. बड़ा गुरुद्वारा बैंक मोड़ में आयोजित कार्यक्रम में 26 अगस्त को विभिन्न प्रकार की बीमारियों पर परिचर्चा होगी. वहीं 27 अगस्त को शिविर लगाया जायेगा.
शिविर में यह चिकित्सक करेंगे जांच : न्यूरो सर्जन डॉ एनआर महापात्रा, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पीके सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक तालपात्रा, हड्डी रोग डॉ मंजीत सिंह संधू, फिजिशियन डॉ वीके पांडेय, सर्जन डॉ डीपी भदानी, स्त्री रोग व प्रसूति विशेषज्ञ में डॉ संगीता करण, डॉ साधना, डॉ नुपूर चंदन, डॉ अर्पिता दास, नेत्र रोग डॉ विपुल कुमार, इएनटी डॉ एके झा, दंत रोग डॉ राजर्षि भूषण, कैंसर रोग में डॉ अमित कुमार (मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, जमशेदपुर) सेवा देंगे. जांच के बाद जरूरतमंद मरीजों को दवा भी दी जायेगी.
सहयोग करने वाले : पीएमसीएच, सेंट्रल अस्पताल, रेलवे अस्पताल, सिविल सर्जन कार्यालय, हेल्थ सेंटर आइआइटी (आइएसएम), सिंफर, मेहरबाई टाटा मेमोरियल, आइएमए आदि निजी सेवा के चिकित्सक.
