धनबाद: पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के पालोबेड़ा घाट से पकड़े गये 14 वाहनों में से 11 बालू लदे वाहनों को ले कर भागने के मामले में एक एएसआइ दीपक कुमार ओझा समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. एसएसपी ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिया है. इसके साथ ही पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गयी है. सस्पेंड होने वाले पुलिसकर्मियों में हवलदार सुकरू भगत, आरक्षी पवन कुमार सिंह, शिव कुमार चौधरी व अशर्फी यादव शामिल हैं.
थानेदार को मिलती थी रकम : डीएसपी मुख्यालय (द्वितीय) मुकेश महतो की जांच रिपोर्ट पर एसएसपी ने यह कार्रवाई की है. जांच में एसआइ समेत चारों पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आयी थी. ये चारों ही ग्राम रक्षा दल के साथ जब्त वाहन की देखरेख के लिए तैनात किये गये थे. मामले में थानेदार की भूमिका पर भी उंगली उठायी गयी थी. डीएसपी ने मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट एसएसपी को मंगलवार की देर रात दे दी थी. जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि पालोबेड़ा घाट से काफी दिनों से बालू का अवैध उत्खनन कर ट्रक व अन्य वाहनों से धनबाद शहर समेत अन्य क्षेत्रों में भेजा जाता था. घाट पर ग्राम रक्षा दल के सदस्य, पुलिस गश्ती दल को प्रति वाहन पैसे दिये जाते थे. थानेदार को भी प्रतिदिन के हिसाब से रकम मिलती थी.
सोशल मीडिया से हुआ था भंडाफोड़
उल्लेखनीय है कि अवैध बालू उत्खनन की शिकायत पर डीएसपी मुख्यालय (द्वितीय) मुकेश कुमार महतो व एसडीएम राकेश कुमार ने डीएमओ व डीटीओ के शाथ शनिवार को पालोबेड़ा घाट पर छापामारी की थी. 14 बालू लदे वाहन जब्त किये गये थे. साथ में टुंडी इंस्पेक्टर केश्वर साहू व थानेदार दशरथ यादव भी थे.
पूर्वी टुंडी थानेदार को जब्त वाहनों को थाना ले जाने व कानूनी कार्रवाई करने को कहा गया था. थानेदार ने एएसआइ दीपक ओझा समेत चार पुलिसकर्मियों व ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को वाहनों की निगरानी करने को कहा. लेकिन जब्त 14 में से तीन वाहन ही थाना पहुंचे. बालू लदे 11 वाहनों को चालक व कारोबारी लेकर चले गये. मात्र तीन वाहनों के थाना पहुंचने का मामला सोशल मीडिया में वायरल हुआ. डीसी व एसएसपी ने रविवार को मामले की जांच के आदेश दिये थे.

