Dhanbad News : स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान और स्वच्छता पखवारा के तहत नगर निगम सिंदरी अंचल कार्यालय में मंगलवार को स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन हर्ल के वाइस प्रेसिडेंट गौतम माजी ने किया. हर्ल प्रोजेक्ट के एच आर हेड विक्रांत कुमार ने बताया कि हर्ल प्रबंधन, धनबाद नगर निगम और एशियन जालान अस्पताल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 102 लोगों की स्वास्थ्य जांच करायी गयी. 29 लोगों ने रक्तदान किया. सभी रक्तदाताओं को हर्ल प्रबंधन ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

