धनबाद : धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग को 15 जून से बंद करने के फैसले का व्यापक असर सामने आया है. भारतीय रेलवे बोर्ड ने इस मार्ग से गुजरने वाली 26 जोड़ी ट्रेनों में से 19 जोड़ी को हमेशा के लिए बंद कर दिया है. जबकि चार वाया गोमो-चंद्रपुरा और तीन बोकारो-आसनसोल के रास्ते चलायी जायेंगी.
मंडल रेल प्रबंधक मनोज कृष्ण अखौरी ने सोमवार शाम डीआरएम ऑफिस में मीडिया को बताया कि डीसी लाइन 34 किलोमीटर लंबी है. इसमें छह स्टेशन व सात हॉल्ट हैं और आठ कोल साइडिंग हैं. लेकिन 14 किमी क्षेत्र में आग फैल चुकी है. आग रेलवे ट्रैक के निकट आ गयी है. इस मार्ग पर यात्री ट्रेनों के अलावा 20 मालगाड़ी सहित 74 ट्रेन चला करती थीं, जो 15 से नहीं चलेंगी.
डाइवर्टेड रूट से चलेंगी ये सात ट्रेन
ट्रेन नंबर ट्रेन नाम कहां से कहां तक डाइवर्टेड रूट
12019/20 शताब्दी एक्सप्रेस हावड़ा रांची धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा
15028/27 मौर्या एक्स. गोरखपुर हटिया धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा
13351/52 धनबाद एलेप्पी धनबाद एलेप्पी धनबाद-गोमा-चंद्रपुरा
11448/47 शक्तिपुंज एक्स. हावड़ा जबलपुर धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा
18621/22 पाटलिपुत्र एक्स. पटना हटिया चितरंजन-आसनसोल-जयचंडीपहाड़-भोजुडीह-बोकारो
18620/19 दुमका-रांची इंटरसिटी दुमका रांची चितरंजन-आसनसोल-जयचंडीपहाड़-भोजुडीह-बोकारो
13303/04 धनबाद-रांची इंटरसिटी धनबाद रांची चितरंजन-आसनसोल-जयचंडीपहाड़-भोजुडीह-बोकारो
रेलवे को राजस्व का नुकसान
डीआरएम ने बताया कि डीसी लाइन से प्रतिदिन साढ़े नौ रैक कोयला लोड होता है. इसके बंद होने का असर सीधा रेलवे की आय पर पड़ेगा. इससे हम लोगों को लोडिंग से 2500 करोड़ रुपये राजस्व का नुकसान होगा. बीसीसीएल का 13 मिलियन टन व इसीएल का 12 मिलियन टन कोयले की ढुलाई प्रभावित होगी. जबकि रेल यात्रियों की कमी से 125 करोड़ राजस्व का नुकसान होगा. बातचीत के दौरान सीनियर डीसीएम आशीष कुमार व सीनियर डीओएम संजय कुमार मौजूद थे.
टिकट रिफंड के लिए अतिरिक्त काउंटर
डीआरएम ने बताया कि टिकट के पैसे लौटाने के लिए कतरास, चंद्रपुरा और धनबाद स्टेशन में अतिरिक्त काउंटर खोले जायेंगे. यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी. धनबाद में काउंटर 24 घंटे खुले रहेंगे, जबकि कतरास और चंद्रपुरा में सुबह आठ बजे से अपराह्न दो बजे तक काउंटर काम करेगा. ई-टिकट लेने वाले ऑन लाइन कैंसिलेशन कर सकते हैं. उन्हें पूरा पैसा मिलेगा.

