धनबाद: डीआरएम चौक के निकट बाबा साहेब डॉ भीम राम आंबेडकर की प्रतिमा के साथ फिर कुछ असामाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ की है. प्रतिमा के सिर को गंदे कपड़े से ढंक दिया गया है और हाथ में गंदा झोला-झंडा पकड़ा दिया गया है. संभवत: बुधवार की रात किसी ने ऐसा किया है. इससे लोगों में आक्रोश है. विभिन्न संगठनों ने गुरुवार को जहां इस घटना की निंदा की वहीं रणधीर वर्मा चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया. बाद में प्रतिमा से फालतू की चीजें हटा दी गयीं.
विभिन्न संगठनों ने फूंका मोदी का पुतला: प्रतिमा से छेड़छाड़ के खिलाफ विभिन्न संगठनों ने संयुक्त रूप से डीआरएम चौक से रणधीर वर्मा चौक तक विरोध मार्च किया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बहुजन सम्यक संगठन के पूर्वोत्तर के प्रभारी सह माले नेता सुबल दास ने कहा कि यह बड़े दु:ख की बात है कि जिला मुख्यालय के समीप इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. बावजूद जिला प्रशासन व सरकार यहां एक सीसीटीवी कैमरा और लाइट तक नहीं लगाता. ऐसी हरकत करने वालों पर राष्ट्रद्रोह का मामला बनता है. उन्होंने कहा कि भाजपा की जबसे सरकार बनी है ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे लोकतंत्र खतरे में आ गया है. उन्होंने कहा कि अगर प्रतिमा के समक्ष सुरक्षा प्रहरी की व्यवस्था कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गयी तो बड़ा आंदोलन छेड़ा जायेगा. बाद में एसएसपी एवं एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया.
कार्यक्रम में आंबेडकर सामाजिक मंच के विनय दास, राजकुमार भारती, वीरेंद्र राम, मुनीलाल राम, कार्तिक प्रसाद हाड़ी, मंटू दास, बबलू दास, रमेश दास, मधु चौधरी, शशि भूषण प्रसाद, रंजीत कुमार बाउरी, राहुल कुमार, रंजीत कुमार, लव कुमार, उत्तम रजवार, दीपक रंजन, कृष्णा कुमार, रूपेश पासवान, किशुन कुमार दास, आदर्श पासवान, राजीव रंजन पासवान, कामता पासवान, मदन मोहन राम मौजूद थे.
प्रतिमा की सुरक्षा की मांग : अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के संयुक्त सचिव शिशिर प्रभात तिर्की ने कहा है कि प्रतिमा की स्थापना उनके संघ ने ही की थी़ देखरेख भी संघ के ही लोग करते हैं. प्रशासन को चाहिए कि ऐसे तत्वों पर कार्रवाई करे.
बसपा 10 को दूध से नहला करेगी प्रतिमा का शुद्धीकरण
बहुजन समाज पार्टी ने डीआरएम चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. नेतृत्व प्रदेश सचिव वीरेंद्र सिंह चंद्रवंशी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इसके पहले भी प्रतिमा क्षतिग्रस्त की जा चुकी है. उन्होंने सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग करते हुए कहा कि 10 जून को दूध से प्रतिमा काे नहला कर शुद्धीकरण किया जायेगा. मौके पर प्रभुनाथ पासवान, अशोक पासवान, सूरज पासवान, मधुसूदन चक्रवर्ती, चंद्रशेखर आर्य, मेघनाथ रवानी, लाल बहादुर, मदन मोहन राम सहित अन्य लोग मौजूद थे.
विक्षिप्त महिला की करतूत
घटना की जांच शुरू कर दी गयी है. थाना प्रभारी ने कहा है कि कोई विक्षिप्त महिला है जो ऐसा कर देती है. फिर भी आगे से ऐसा नहीं हो, इस पर पूरा ध्यान रखने काे कहा गया है. प्रतिमा की साफ-सफाई कर दी गयी है. जल्द ही वहां भजन का आयोजन किया जायेगा. जो हो गया सो हो गया. अब बाबा साहेब को पहले से अधिक सम्मान मिले इसके लिए प्रतिनिधिमंडल के साथ कार्यक्रम तय किये जायेंगे. जहां तक वहां रोशनी की बात है तो ऊर्जा विभाग के इइ से बात करके वहां बल्ब लगा दिया गया है. सीसीटीवी कैमरा हर चौक-चौराहे पर लगाने के लिए टेंडर हो चुका है. जल्द ही वहां भी सीसीटीवी कैमरा लगेगा. पहले जब इस तरह ही घटना घटी थी, उस एफआइआर के आधार पर कार्रवाई शुरू की जायेगी.
राकेश कुमार, एसडीएम, धनबाद
