Dhanbad News: धनबाद. झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के टाउन हॉल में शनिवार को आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान दुर्गा पूजा के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा तय मानकों का पालन करने के लिए 10 पूजा समितियों को पुरस्कृत किया गया. इसमें प्रथम आने वाली श्री श्री दुर्गा पूजा समिति, स्टील गेट को 51 हजार रुपये, द्वितीय स्थान के लिए श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति रंगुनी को 41 हजार रुपये, तृतीय स्थान पर रही केएफएस वाणी मंदिर क्लब कालीमंड़ा शिवलीबाड़ी को 31 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया. जबकि श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, नया बाजार, खेसमी, तोपचांची, श्री श्री सार्वजनिक पूजा समिति बिराजपुर बरवाअड्डा, सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति राजा कोलियरी निरसा, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बलियापुर, श्री श्री डिगवाडीह पूजा समिति जोड़ापोखर थाना, पुटकी कोलयरी पुटकी बलिहारी दुर्गा पूजा समिति तथा श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति महाराजगंज दुर्गा मंडप (मंदिर परिसर) को 11-11 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

