16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: केंदुआ के व्यवसायी के खाते से साइबर अपराधियों ने 1.56 लाख उड़ाये

वर्तमान में साइबर अपराधी नये-नये तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं. ताजा मामले में केंदुआ के एक व्यवसायी को साइबर अपराधियों ने अपना शिकार बनाया है.

केंदुआ.

ऑनलाइन सुविधाएं हमारी जिंदगी को आसान बनाती हैं, लेकिन वर्तमान में साइबर अपराधी नये-नये तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं. धनबाद जिला पुलिस की ओर से लोगों को बार-बार जागरूक करने के बाद भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं. ताजा मामले में केंदुआ के एक व्यवसायी अमित कुमार जायसवाल को साइबर अपराधियों ने अपना शिकार बनाया है. अपराधियों ने उनके खाते से 1,56,315 रुपये उड़ा लिये. व्यवसायी श्री जायसवाल ने इस संबंध में राष्ट्रीय साइबर क्राइम सेल में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी है.

ऑनलाइन ढूंढ रहे थे डॉक्टर का नंबर, व्हाट्सएप कॉल कर ठग ने बनाया शिकार

व्यवसायी अमित कुमार जायसवाल की केंदुआ स्थित गंगोत्री स्वीट्स के बगल में श्रीगणेश पेंट एंड हार्डवेयर की दुकान है. उन्होंने बताया कि उनके बेटे तनया (12 वर्ष) के इलाज के लिए सात मार्च को उन्होंने गूगल पर धनबाद के एक ऑर्थोपेडिक डॉक्टर का नंबर सर्च किया. इसी दौरान उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर (6381171460) से एक व्हाट्सएप कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को डॉक्टर का स्टाफ बताया और अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए 10 रुपये का टोकन शुल्क जमा करने को कहा. इसके लिए बैंक का नाम पूछा और अमित से व्हाट्सएप पर “हाय ” भेजने को कहा. जैसे ही उन्होंने ऐसा किया, कॉल कट गया. शुरुआत में कोई लेन-देन नहीं हुआ, लेकिन 10 मार्च की शाम 6:47 बजे से 11 मार्च की सुबह 8:13 बजे के बीच पांच बार में उनके खाते से 1,56,315 रुपये निकाल लिये गये. 11 मार्च की सुबह 8:15 बजे जब उन्होंने बैलेंस चेक किया, तो उनके खाते में सिर्फ 35 रुपये बचे थे. तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें