25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: रांगाटांड़ बस स्टैंड से डेढ़ टन लोहा, तांबा बरामद

धनबाद थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर शनिवार की रात रांगाटांड़ बस स्टैंड के पास छापेमारी कर करीब डेढ़ टन लोहा, तांबा और एल्युमिनियम बरामद किया है. रविवार को ज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी.

धनबाद.

धनबाद थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर शनिवार की रात रांगाटांड़ बस स्टैंड के पास छापेमारी कर करीब डेढ़ टन लोहा, तांबा और एल्युमिनियम बरामद किया है. उसके बाद रविवार को ज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक कोई भी व्यक्ति इसपर मालिकाना हक के लिए सामने नहीं आया है.

30 बोरा माल बरामद

धनबाद थाना प्रभारी आरएन ठाकुर ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली थी कि रांगाटांड़ स्थित धनबाद गेस्ट हाउस की दीवार से सटे कई बोरे रखे हुए हैं. पुलिस जब मौके पर पहुंचे और जांच की तो पता चला कि इसमें लोहा, तांबा और एल्युमिनियम रखा हुआ है. आसपास के लोगों से जानकारी ली गयी, लेकिन किसी ने कुछ भी नहीं बताया. उसके बाद वहां से 14 बोरा लोहा (748 किलो), 11 बोरा तांबा (643 किलो) और पांच बोरा एल्युमिनियम (280 किलो) जब्त किया गया.

कोलकाता जाता है माल

पुलिस ने बताया कि धनबाद में लोहा चोरों का एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है. यहां लोहा, तांबा और एल्युमिनियम को बोरा में डालकर पैक किया जाता है और उसे रांगाटांड़ के अलावा अन्य मार्ग पर रख दिया जाता है. देर रात जब कोलकाता की बसें आती हैं तो उसमें डाल कर इसे कोलकाता भेज दिया जाता है. इसमें धनबाद से लेकर कोलकाता तक एक गिरोह काम कर रहा है. पुलिस बस स्टैंड के कुछ लोगों से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel