Dhanbad News : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र की जीतपुर कोलियरी कॉलोनी में मंगलवार की रात चोरों ने तीन कर्मियों के घरों का ताला तोड़ कर करीब डेढ लाख की संपत्ति चोरी कर ली. चोरों ने ठेका कर्मी उमेश पासवान सहित बगल के तीन घरों में घुसकर मोबाइल, सोने चांदी के जेवरात व नकदी सहित लगभग डेढ़ लाख की संपत्ति चोरी कर ली. पीड़ित उमेश पासवान ने पुलिस से मामले की लिखित शिकायत की. अपनी शिकायत में कहा है कि वह गर्मी की वजह से घर का दरवाजा खोलकर सपरिवार सोया हुआ था. इसी क्रम में चोरों ने घर की चहारदीवारी फांदकर घर में प्रवेश किया. अलमारी में रखा सोने का एक मंगटिका, एक जोड़ा झुमका, 10 नथिया, एक अंगूठी, तीन जोड़ा चांदी की पायल, चार हजार नकद रुपये सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गये. हालांकि चोरों के भागने के दौरान उसकी पत्नी की नींद खुली, तो वह शोर मचाती चोरों के पीछे भागी. चोरों ने उमेश के अतिरिक्त पड़ोसी फिरोज अंसारी के घर से एक एंड्रॉयड मोबाइल व रतन पासवान के घर से नौ सौ रुपये नकद चोरी कर ली. लोगों ने बताया कि जीतपुर में लगे सीसीटीवी फुटेज को देर रात दो लोगों के साइकिल पर घुमते हुए देखा गया. जोड़ापोखर पुलिस ने बताया कि शिकायत मिली है. आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

