22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : युवक के साथ मारपीट कर सोने की चेन छिनतई, तीन नामजद व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

नगर थाना क्षेत्र के महिला थाना के पीछे चौराहे पर नवमी की देर शाम को आठ की संख्या में बदमाशों ने एक 17 वर्षीय युवक पर हमला कर सोने की चेन छीन ली. वहीं पिस्टल की बट स घायल कर जान मारने की धमकी भी दी.

वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थाना क्षेत्र के महिला थाना के पीछे चौराहे पर नवमी की देर शाम उस समय सनसनी फैल गयी, जब आठ की संख्या में बदमाशों ने एक 17 वर्षीय युवक पर हमला कर सोने की चेन छीन ली. विरोध करने पर बदमाशों ने न सिर्फ युवक के साथ मारपीट की, बल्कि पिस्टल के बट से उसके सिर पर प्रहार कर जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित की पहचान प्रेम आर्यन कुंडा थाना क्षेत्र के सरकंडा गांव निवासी के रूप में हुई है. घटना के बाद घायल युवक को परिजनों ने तत्काल सदर अस्पताल, देवघर में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना को लेकर पीड़ित प्रेम आर्यन की शिकायत पर तीन नामजद सहित अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज मामले में जिक्र है कि वह मेला देखकर लौट रहा था. वर्षा के कारण वह महिला थाना के पीछे चौराहे पर रुका था.

इसी दौरान आठ युवक उसके पास पहुंचे और गले से सोने की चैन छीनने लगे. विरोध करने पर सभी ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी. मारपीट करने वाले आठ युवकों में से तीन की पहचान पीड़ित ने की है. आरोपियों में ठाढ़ी दुलमपुर कटिया रोड निवासी साहिल कुमार, वीर राज व प्रीतम यादव शामिल था. पीड़ित के अनुसार आरोपी प्रीतम ने पिस्टल निकालकर जान से मारने की धमकी दी और पिस्टल के बट से उसके सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया. युवक को बुरी तरह घायल कर सोने की चेन छीनकर सभी आरोपी भाग निकले. जाते-जाते आरोपियों ने धमकी दी कि घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मार देंगे. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घायल के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी है.

हाइलाइट्स

*मेला से लौटते युवक पर हमला, चेन छिनकर पिस्टल से किया प्रहार*युवक पर आठ बदमाशों ने किया हमला

* चैन छिनने का विरोध करने पर पिस्टल से सिर पर किया वार

*तीन आरोपियों की पहचान, नामजद प्राथमिकी दर्ज

*घायल युवक का सदर अस्पताल में कराया गया इलाज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel