वरीय संवाददाता, देवघर : शनिवार को एक युवक की उनके रिश्तेदारों द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है. यह घटना दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत संग्रामपुर टोंगी टोला कदिया गांव की है. जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम रविंद्र कापरी (38 वर्ष) है. सरैयाहाट सीएचसी में रेफर करने पर रविंद्र को गंभीर हालत में परिजन देवघर सदर अस्पताल लाये, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित करते हुए सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी. पुलिस मृतक की पत्नी मालती देवी व पुत्र पीयूष कुमार से घटना को लेकर पूछताछ करने में जुटी है. वहीं मृतक के शव का पंचनामा कर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि करीब एक साल पूर्व पड़ोस के श्यामदेव चौधरी के पुत्र सुधीर चौधरी ने उसकी पुत्री को भगाकर शादी कर ली. घटना को लेकर केस भी किया गया था. आरोप लगाया है कि उसके बाद कई बार समधी, समधन व दामाद मिलकर जमीन और ट्रैक्टर की मांग को लेकर पति, बेटे व उसके साथ मारपीट की थी. आज भी उनलोगों ने लाठी-डंडे से उसके पति की काफी पिटाई कर दी. घायल हालत में उन्हें इलाज के लिए सरैयाहाट सीएचसी पहुंचाया तो वहां के डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दोपहर करीब 2:00 बजे वह सदर अस्पताल पहुंची, तो यहां डॉक्टर ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. हाइलाइट्स दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के संग्रामपुर टोंगी टोला कदिया गांव की घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

