मधुपुर. शहरी के बावन बीघा मोड़ पर नगर परिषद की ओर से आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में वार्ड 14, 15 व 16 के लोग शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन नप प्रशासक सुरेंद्र किस्कू ने किया. इस दौरान आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व सर्वजन पेंशन योजना के स्वीकृति पत्र लाभार्थियों को सौंपा गया. शिविर में राशन कार्ड, मुख्यमंत्री सारथी योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के आवेदन प्राप्त हुआ. वहीं स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया. नप प्रशासक ने बताया कि सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत इस शिविर में लोगों की विभिन्न समस्याओं का त्वरित समाधान कर स्वीकृति पत्र प्रदान किया जा रहा है. मौके पर पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज कैशर, अल्ताफ हुसैन, गुड्डू दुबे, अमेरिका यादव, मो. इबरार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे. हाइलार्ट्स : शहरी क्षेत्र में आपकी योजना,आपकी सरकार,आप के द्वार शिविर आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

