20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर संप्रभुता की ली शपथ

आपकी योजना, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की चरपा, साप्तर व मिसरना पंचायतों में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर उपस्थित लोगो ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण तथा संविधान की संप्रभुता और एकता की शपथ ली. इसके बाद शिविर का उद्घाटन एसडीओ राजीव कुमार, प्रमुख पदमनी देवी, सीओ यामुन रविदास, मिसरना पंचायत मुखिया दिनेश कुमार, साप्तर पंचायत मुखिया ललन मिश्रा, चरपा पंचायत मुखिया प्रेमा देवी ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान ग्रामीण जीवन की संस्कृति को सम्मान देते हुए गर्भवती महिलाओं के लिए गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही शिशुओं का अन्न प्राशन संस्कार भी कराया गया. शिविर के माध्यम से जॉब कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व पेंशन स्वीकृति पत्र दिया गया. इस अवसर पर एसडीओ राजीव कुमार ने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण कर कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने ग्रामीणों से ऐसे शिविरों का लाभ उठाने की अपील की तथा सभी कर्मियों को निर्देश दिए कि वे सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक शिविर में उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें. मौके पर प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी हरेरामजी दिनकर, बीस सूत्री अध्यक्ष दिनेश्वर किस्कू, आबू तालिब अंसारी, उत्तम भैया, बीपीआरओ सुभाष कुमार, राजेंद्र यादव, बैधनाथ कुमार, कमल किशोर दास, मोहीलाल मुर्मू, विशाल शरण, बीपीओ विकास कुमार, अभिजीत नंदी, प्रदीप कुमार, वकील दास, सुबोध राय आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : मधुपुर तीन पंचायतों में आपकी योजना, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel