11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : अपराधियों ने युवक का किया अपहरण, मांगी नौ लाख की फिरौती, पुलिस की तत्परता से सुरक्षित बरामद

मोहनपुर के दुम्माबाद -बड़ा झरना गांव के बीच अज्ञात अपराधियों ने 30 वर्षीय युवक का अपहरण कर परिवार से नौ लाख रुपये की फिरौती की मांग की. लेकिन पुलिस ने उसे सुरक्षित खोज निकाला है.

प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के दुम्माबाद -बड़ा झरना गांव के बीच सोमवार की रात अज्ञात अपराधियों ने 30 वर्षीय युवक मुन्ना कुमार मंडल का अपहरण कर नौ लाख रुपये की फिरौती की मांग की. फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. घटना से परिजन सहम गये और पूरे इलाके में दहशत फैल गई. बताया जाता है कि योगिया गांव निवासी मुन्ना कुमार मंडल घोरमारा के एक पेड़ा दुकान में काम करता है. रोज की तरह सोमवार रात करीब आठ बजे दुकान बंद कर वह अपनी अपाचे बाइक से घर के लिए निकला. लेकिन रात नौ बजे तक घर नहीं पहुंचने पर पत्नी को चिंता हुई. जब उसने दुकान मालिक से संपर्क किया तो मोबाइल बंद मिला. परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

रात करीब डेढ़ बजे अपराधियों ने मुन्ना की पत्नी के मोबाइल पर कॉल कर कहा कि तुम्हारे पति साइबर क्राइम कर बहुत पैसा कमाता हैं, इसलिए नौ लाख रुपये की फिरौती देनी होगी, नहीं तो जान से मार देंगे, साथ ही धमकी दी कि यदि पुलिस को सूचना दी गयी तो अंजाम बुरा होगा. डर के मारे परिजन दहशत में आ गये.

पुलिस ने पीड़ित मुन्ना कुमार मंडल के आवेदन पर चार नामजद समेत तीन-चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पीड़ित मुन्ना के अनुसार सात-आठ अपराधियों ने दुम्माबाद गांव के पास एक फॉरच्यूनर वाहन से उसका अपहरण किया. पिस्तौल दिखाकर धमकाया कि हल्ला करोगे तो जान से मार देंगे. वाहन में बैठाकर आंख पर पट्टी बांध दी और हाथ-पैर बांधकर जंगल में ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की गयी. पुलिस अब अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

पीड़ित की अपाचे बाइक, मोबाइल और गले से छीनी गयी सोने क चेन का नहीं चला पता

अपहृत युवक की पत्नी ने मोहनपुर थाना को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की. पुलिस ने पहले अपहृत युवक के मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रैक की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. बाद में अपराधियों के पत्नी के मोबाइल पर किये गये कॉल की ट्रैकिंग की गई, लेकिन लोकेशन लगातार बदलने के कारण परेशानी हुई. इसके बाद पुलिस ने नगर, रिखिया और कुंडा थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की, परंतु सफलता हाथ नहीं लगी. इस बीच अपराधी बार-बार नंबर बदल कर महिला से संपर्क कर रुपये लाने का दबाव बना रहे थे. पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस के जरिये अपराधियों के बताये ठिकाने का पता लगाया और उसी आधार पर मुन्ना की पत्नी को वहां पहुंचने का निर्देश दिया. पुलिस ने गुप्त तरीके से इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की और अपहृत मुन्ना कुमार मंडल को सुरक्षित बरामद कर लिया. वहीं पुलिस को देख अपराधी फरार हो गये. हालांकि अब तक उसकी अपाचे बाइक, मोबाइल और गले से छीनी गयी सोने की चेन का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

हाइलाइट्स

॰मोहनपुर थाना क्षेत्र के दुम्माबाद -बड़ा झरना गांव के पास की घटना

॰पुलिस ने गुप्त तरीके से इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की

॰अपहृत मुन्ना कुमार मंडल को सुरक्षित बरामद कर लिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel