मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के साप्तर दुर्गा मंदिर प्रांगण में रविवार को पतंजलि योगपीठ के सदस्यों ने प्रखंड स्तरीय बैठक जिला कोषाध्यक्ष शंभू कुमार बरनवाल की अध्यक्षता में आयोजित की. बैठक में भारत स्वाभिमान के प्रांतीय सदस्य सह जिला प्रभारी अनुज कुमार त्यागी ने सभी प्रखंड प्रभारी के कार्यों का मूल्यांकन करते हुए प्रखंडों में निष्क्रिय प्रखंड प्रभारी को दायित्व मुक्त कर सक्रिय सदस्यों को नयी जिम्मेवारी दी. इस दौरान मारगोमुंडा के संजय यादव, सारठ के अभय पाठक व सारवां के विनोद वर्मा को भारत स्वाभिमान का प्रखंड प्रभारी बनाया गया. जबकि मधुपुर के अजय कुमार राय, मोहनपुर के पिंटू रवानी व देवीपुर के राजेश गोस्वामी को सह प्रखंड प्रभारी बनाया गया. जिला प्रभारी त्यागी ने सभी नवनियुक्त प्रभारियों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए संगठन विस्तार एवं योग शिविर लगाने की अपील की. मौके पर योग शिक्षक उत्तम कुमार वर्मा, हरिहर मंडल, नवल किशोर वर्मा, आशीष कुमार, कुलदीप राय, जनार्दन सिंह, शिव शंकर यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

