22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपाइयों ने तिरंगा यात्रा व साफ-सफाई अभियान को बनायी रणनीति

तिरंगा यात्रा व विभाजन विभीषिका दिवस मनाने को लेकर कार्यशाला आयोजित

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को तिरंगा यात्रा व विभाजन विभीषिका दिवस मनाने को लेकर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष महेंद्र भोक्ता की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर कार्यक्रम प्रभारी रवींद्रनाथ तिवारी ने कहा कि यह कार्यशाला प्रदेश के दिशा निर्देश पर आयोजित किया गया है. कहा कि 13 अगस्त को प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों में तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी. यात्रा में पार्टी के कार्यकर्ता सहित ग्रामीण शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को प्रखंड के सभी महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई कर माल्यार्पण किया जायेगा. इस दौरान विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर उन सभी शहीदों को नमन करेंगे, जिन्होंने विभाजन के दंश को झेला है. भारत के विभाजन ने लाखों घर उजाड़ दिए और लाखों जीवन छीन लिया है. विभाजन का यह दंश देश कभी भूल नहीं पायेगा. कार्यकर्ताओं द्वारा उन सभी को याद किया जायेगा. कहा कि 15 अगस्त को पार्टी कार्यालय में झंडा फहराने व घर-घर जाकर झंडा लगवाया जायेगा. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से इस आयोजन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही. मौके पर राजेश कुमार पाठक, मनोज सिंह, सुधीर यादव, सरजू दास, अजय भैया, महेंद्र दास, धनंजय रवानी, राज किशोर झा, फुलेश्वर मंडल, भावदेवी रावत, पंकज दास, नकुल रवानी, कांग्रेस चौधरी, राधेश्याम तिवारी, दीनदयाल राय, अनूप कुमार भैया, राजनारायण यादव, दीपक सिंह, शिबू सिंह, रविंद्र भैया, राजकिशोर झा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel