सारठ. प्रखंड क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस से पूर्व बुधवार को पूर्व विधायक रणधीर सिंह के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान शहरजोरी स्थित रणधीर सिंह के आवास से निकलकर तिरंगा यात्रा नारंगी मोड़ होते हुए सारठ चौक पहुंची, जहां पूर्व विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा 15 अगस्त को लेकर देश भर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को सारठ में भी सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विशाल तिरंगा बाइक रैली निकाली. कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाते हुए भ्रमण करते हुए सारठ के शांति चौक स्थित शहीद गणेश पांडेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम है, इसलिए देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों की कुर्बानी के लिए पूरा देश सदैव ऋणी रहेगा, देश की स्वतंत्रता व सम्प्रभुता को अक्षुण्ण बनाये रखने व समस्त देशवासियों में राष्ट्रीयता की भावना बनाये रखने के लिए प्रत्येक वर्ष बीजेपी की ओर से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाता है. साथ ही प्रत्येक घर में तिरंगा झंडा लगाकर आजादी का जश्न मनाया जाता है. मौके पर अशोक हजारी, जयराम पोद्दार, टिंकू सिंह, शेखर सिंह, अनुज कुमार, रणबीर सिंह, रामचंद्र यादव, बापी रुज, संजय मंडल आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : बीजेपी नेता रणधीर कुमार सिंह के नेतृत्व कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

