20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करौं : छह पंचायत सचिवों के भरोसे 14 पंचायतों का काम

प्रखंड की 14 पंचायतों में छह पंचायत सचिवों से लिया जा रहा काम

करौं. प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में पंचायत सचिव के नहीं रहने के कारण लोगों को कार्य किये जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बताया जाता है कि प्रखंड की 14 पंचायतों में मात्र छह पंचायत सचिव है. जिनके द्वारा दो-दो पंचायत की देखरेख में किया जाता है. किसी- किसी पंचायत सचिव के पास तीन पंचायत दिया गया है. इन्हीं छह पंचायत सचिव के भरोसे पूरे प्रखंड में विकास योजनाओं का काम चल रहा है. इस कारण कई पंचायत सचिवालयों में हमेशा ताला बंद रहता है. प्रखंड के डिंडाकोली पंचायत सचिवालय, बदिया पंचायत सचिवालय समेत अन्य पंचायत सचिवालय में प्रतिदिन लोग अपने कार्यों को लेकर आते है तो कभी उन्हें मुखिया से मुलाकात होती है तो कभी पंचायत सचिव से. एक पंचायत सचिव को दो से तीन पंचायत सचिवालय का प्रभार दिया गया है. इसके कारण आम लोगों का काम समय पर नहीं हो पा रहा है. जबकि विभाग द्वारा पंचायत सचिव को पंचायत सचिवालय में ही आवासन करने का आदेश दिया गया है. इसके बावजूद भी प्रखंड के एक भी पंचायत सचिव मुख्यालय में आवासन नहीं करते हैं, जिसका खामियाजा प्रतिदिन ग्रामीणों को अपने कार्यों को लेकर आने पर भुगतना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि उनलोगों को बिना काम किये बगैर बैरंग लौट जाना पड़ता है. पंचायत सचिव अपने मन के मुताबिक ड्यूटी करने आते है और चले जाते है. कई पंचायत सचिव जिला व अनुमंडल मुख्यालय में आवासन करते है. ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त से पंचायत सचिव को पंचायत सचिवालय में आवासन करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel