मधुपुर. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में जिउतिया पर्व शनिवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. रविवार को माताएं अपने पुत्र की दीर्घायु जीवन के लिए निर्जला उपवास रह कर जितवाहन देवता का कथा का श्रवण करेगी. सोमवार को पारण के साथ पर्व का समापन होगा. पर्व को लेकर बाजार में जमकर मछली की बिक्री हुई. जिंदा कतला मछली 280 रुपया किलो, रहु मछली 240 रुपया किलो, विकट 200 किलो, गोल्डन मछली 220 रुपया किलो सहित अन्य मछली भी ऊंचे दामों में बेचा गया. इसके अलावे सतपुतिया और नोनिया साग भी 150 से 200 प्रति किलो बिका है. इसके अलावा पूजन सामग्री के दुकानों में भी भीड़ लगी रही. जिउतिया को लेकर क्षेत्र के माताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

