संवाददाता, देवघर : अष्टमी तिथि पर रविवार को बाबा मंदिर में जीवित्पुत्रिका व्रत को लेकर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह से ही मंदिर परिसर में महिला श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिलीं. माताओं ने संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना के साथ दिनभर व्रत, पूजा-अर्चना और कथा का श्रवण किया. इस अवसर पर सुबह से ही मंदिर में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या अधिक रही. बाबा मंदिर प्रांगण में बैठकर बड़ी संख्या में महिलाओं ने जीवित्पुत्रिका व्रत की कथा सुनी. सोमवार को नवमी तिथि पर विधिवत व्रत का पारण किया जायेगा. इस्टेट पुरोहित श्रीनाथ महाराज ने बताया कि जिउतिया व्रत जिसे जीवित्पुत्रिका व्रत भी कहा जाता है, माताएं अपनी संतान की लंबी उम्र और मंगल कामना के लिए रखती हैं. यह निर्जला और अत्यंत कठिन व्रत है. मान्यता है कि इस दिन जीमूतवाहन की कथा सुनने से व्रत का फल पूर्ण होता है. महिलाएं विभिन्न स्थानों पर कलश स्थापना कर भगवान की पूजा-अर्चना व कथा श्रवण में लीन दिखीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

