पालोजोरी. प्रदेश कार्यकारिणी के बैठक में लिए गए निर्देश के आलोक में सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के सदस्य विधायक से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कुमार साह ने बताया कि 19 जुलाई को संघर्ष मोर्चा के सदस्य स्थानीय विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के निजी आवास वामनगांवां में उनसे मिलेंगे और उन्हें एक ज्ञापन सौंपेंगे. इसमें सहायक अध्यापकों की मांग शामिल है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार से सहायक अध्यापकों को काफी अपेक्षाएं है. उन्हें भरोसा है कि झारखंड सरकार उनकी मांगों को पूरा करने में सार्थक पहल करेगी. इसमें पालोजोरी के अलावा सारठ व करमाटांड़ प्रखंड से सैकड़ों की संख्या में सहायक अध्यापक हिस्सा लेंगे. वहीं, विधायक से मिलकर सभी सहायक अध्यापक अपनी मांगों को रखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है