करौं. प्रखंड क्षेत्र के गोसुआ मंदिर परिसर से स्वयं सेवी संस्था आश्रय व जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को वैश्विक अंतरधार्मिक सप्ताह को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. यह अभियान 12 से 14 सितंबर तक चलेगा. इस अवसर पर संस्था के मुजम्मिल हुसैन ने बताया कि बाल विवाह मुक्त भारत को लेकर संस्था के द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान मंदिर, मस्जिद, चर्च में कार्यक्रम आयोजित कर बाल विवाह न हो अपील किया जायेगा. ताकि बाल विवाह ना हो सके इसके लिए लड़का व लड़की का जन्म प्रमाण पत्र देखकर ही शादी करवानी है. साथ ही मंदिर के पुरोहित को भी जानकारी दी गयी कि जो मंदिर में शादी के लिए आते हैं तो लड़का व लड़की का जन्म प्रमाण पत्र देखकर ही शादी करवाये. मौके पर रेखा देवी, आदर्श कुमार यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

