ePaper

Deoghar news : अधजले युवक की पहचान नहीं, अज्ञात पर हत्या कर शव जलाने का मामला दर्ज

8 Dec, 2025 8:31 pm
विज्ञापन
Deoghar news : अधजले युवक की पहचान नहीं, अज्ञात पर हत्या कर शव जलाने का मामला दर्ज

जिले के शंकरपुर से गिधेया जाने वाले ढीबा जोरिया के पास से बरामद अज्ञात युवक के अधजले शव की पहचान 36 घंटे बीतने के बाद भी नहीं हो सकी है. शव का पोस्टमार्टम किया गया.

विज्ञापन

वरीय संवाददाता, देवघर . जिले के देवीपुर थानांतर्गत शंकरपुर से गिधेया जाने वाले ढीबा जोरिया के पास से बरामद अज्ञात युवक के अधजले शव की पहचान 36 घंटे बीतने के बाद भी नहीं हो सकी है. सोमवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड ने किया. बोर्ड में डॉ अभिनंदन कुमार सहित डॉ रवि कुमार व डॉ अमरीश ठाकुर शामिल थे. पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों ने मृतक के ललाट, ठुड्डी, कान के पास और सिर के पीछे चोट के निशान पाये. शव का शरीर अधजला हुआ था और इसके पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला. मेडिकल बोर्ड ने मामले पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की.

अधजले शव की बरामदगी को लेकर एएसआइ रवीद्र सिंह की शिकायत पर देवीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिक्र है कि घटना की सूचना मिलने पर एएसआइ रवींद्र सिंह सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहां 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव, टी-शर्ट और ट्राउजर सहित अधजला हुआ पाया गया. मृतक के ट्राउजर की बायीं जेब के पास 10 इंच का चाकू, एक लाइटर और जला हुआ प्लास्टिक बोतल भी बरामद हुआ. प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत हो रहा है कि किसी ने युवक की हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों और आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बावजूद मृतक की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी संख्या 543/2025, दिनांक 07.12.2025 के तहत हत्या कर साक्ष्य छिपाने का मामला दर्ज किया है. पुलिस अब मामले की गहन जांच में जुटी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संभावित सुरागों की जांच की जा रही है. शव से बरामद चाकू और अन्य सामान की जांच से हत्या के पीछे के कारणों और आरोपी तक पहुंचने में पुलिस को मदद मिल सकती है. स्थानीय पुलिस गश्ती और एंटी क्राइम चेकिंग को और सघन कर रही है. ताकि अपराधियों को जल्द पकड़ा जा सके. मामले ने क्षेत्र में भय और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को मृतक के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत थाने में सूचित करें. पुलिस सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है.

हाइलाइट्स

॰सदर अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने किया शव का पोस्टमार्टम॰देवीपुर थाना क्षेत्र में ढीबा जोरिया के पास मिला था अधजला युवक का शव

॰पोस्टमार्टम में ललाट, ठुड्डी और सिर पर चोट के निशान पाये गये

॰शव के पास मिला 10 इंच का चाकू, लाइटर और जला हुआ प्लास्टिक बोतल

॰अज्ञात के खिलाफ हत्या कर साक्ष्य छिपाने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
ASHISH KUNDAN

लेखक के बारे में

By ASHISH KUNDAN

ASHISH KUNDAN is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें