17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने की रायशुमारी

कार्यक्रम तहत पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से वन टू वन मीटिंग कर जिलाध्यक्ष के चयन के लिए नामों का प्रस्ताव भी लिया

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के डाॅ एसआरके मिशन स्कूल परिसर मारगोमुंडा में प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जयशंकर शरण ने की. इस दौरान तय कार्यक्रम तहत पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से वन टू वन मीटिंग कर जिलाध्यक्ष के चयन के लिए नामों का प्रस्ताव भी लिया. ऑल इंडिया कांग्रेस द्वारा नियुक्त मलेंद्र राजन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां पार्टी के आलाकमान मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी तथा कार्यक्रम के संयोजक केसी वेणुगोपाल के निर्देश पर आये हैं. कांग्रेस इस अभियान के तहत ग्रास रूट पर संगठन को खड़ा करने का मुहिम चलायी है. साथ ही संगठन के लोगों को उचित सम्मान तथा स्थान देने का काम कर रही है. देवघर जिला अध्यक्ष के चयन के लिए पहुंचे हैं. इसके लिए आपसे रायशुमारी की जायेगी, आपकी भावनाओं को मैं पार्टी नेतृत्व तक पहुंचाया जायेगा और उनके ही निर्णय से यहां का जिलाध्यक्ष तय होंगे. कहा कि विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जिलाध्यक्ष वही बनेंगे, जिसे आप चाहेंगे और जो संगठन के कार्यों को आगे बढ़ायेंगे. कांग्रेस के विचार धाराओं को आगे बढ़ायेंगे, कांग्रेस के प्रति लॉयल एवं समर्पित होंगे. बैठक के दौरान विद्यालय के छात्रों द्वारा अपने हाथ से बनाई हुई स्केच जो पर्यवेक्षक मलेंद्र राजन का था, उन्हें भेंट किया, जिन्हें पाकर पर्यवेक्षक मलेंद्र राजन बहुत ही प्रसन्न हुए तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया .बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक अजय दुबे,सुरेन राम,जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, दिनेश कुमार मंडल,शबाना खातून ,अवधेश प्रजापति,फैयाज केसर के अलावे शाहबाज हुसैन,तस्लीम अंसारी,मनोज पंडित,मनोज नापित, दिनेश आनंद,दीपक सिंह, मणिकांत यादव,नागेश्वर सिंह ,हदीश अंसारी,गोल्डी खान, प्रमिला देवी,डा.रहीम अंसारी,नैमूल अंसारी,छोटु यादव,अजय कुमार,रवि कैसरी, फैय्याज आलम, वाहिद अंसारी, पंकज तिवारी, बदरुद्दीन अंसारी,समसुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel