प्रतिनिधि, जसीडीह : थाना क्षेत्र के बसुआडीह में जिला खनन विभाग की ओर से सोमवार की रात को औचक निरीक्षण के दौरान बालू लोड एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. जानकारी के अनुसार, विभाग को सूचना मिल रही थी कि ट्रैक्टर चालक व मालिक द्वारा रात को नदी से बालू उठाव किया जा रहा है. इसकी सूचना पर खान निरीक्षक आकाश कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान देखा कि एक ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू लेकर जा रहा है. जिसे रोक कर बालू के चालान की मांग की, लेकिन किसी प्रकार का कागजात नहीं दिखा सका. इसके बाद बालू सहित ट्रैक्टर को जब्त कर थाना को सौंप दिया. इधर, जसीडीह के रोहिणी अजान टोला से पुलिस ने बालू लोड एक ट्रैक्टर जब्त किया. इसकी जांच के लिए जिला खनन विभाग को सूचना दी है. जानकारी के अनुसार, थाना के एएसआइ रामजीवन कुमार, अमरेश कुमार सिंह जवानों के साथ सोमवार की रात को छापेमारी अभियान चलाया. इसी दौरान रोहिणी अजान टोला में एक ट्रैक्टर को अवैध रूप से बालू उठाव कर परिवहन करते पाया. पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. विभाग द्वारा जब्त ट्रैक्टर पर कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

