करौं. स्थानीय रानी मंदाकिनी प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित दो दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में प्रखंड के मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया. प्रतियोगिता में फुटबॉल, वॉलीबॉल, ऊंची व लंबी कूद, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, 2000 मीटर दौड़ सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं प्रतियोगिता में अंडर 14 फुटबॉल टूर्नामेंट में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय ने रानी मंदाकिनी प्लस टू उच्च विद्यालय को तीन गोल से हराया. कस्तूरबा गांधी आवास विद्यालय ने जिला में होने वाले प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया. वहीं बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में अमन सोरेन, पवन कुमार, गणेश कुमार द्वारा क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग में प्रतिमा कुमारी, अंजली कुमारी, दिव्या कुमारी द्वारा क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया. विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया. मौके पर संकुल साधन सेवी राकेश कुमार राय, आनंद प्रकाश, उदय कुमार राय, मोती रवानी, इरशाद आलम, राहुल कुमार दास, पंकज स्वर्णकार, मिथिलेश चौधरी, पंचानन मंडल, जयप्रकाश भंडारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

