22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर के दो क्रिकेट खिलाड़ियों का झारखंड टीम में चयन

देवघर के क्रिकेट खिलाड़ी शुभम सिंह का चयन झारखंड की रणजी ट्रॉफी टीम में हुआ है, जबकि शमशाद अहमद को कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी (अंडर-23) में झारखंड टीम का हिस्सा बनने का अवसर मिला है.

वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर के क्रिकेट खिलाड़ी शुभम सिंह का चयन झारखंड की रणजी ट्रॉफी टीम में हुआ है, जबकि शमशाद अहमद को कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी (अंडर-23) में झारखंड टीम का हिस्सा बनने का अवसर मिला है. दो क्रिकेटर तेज गेंदबाज हैं. इस उपलब्धि की जानकारी देते हुए देवघर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विजय झा ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से यह मुकाम हासिल किया है. यह पूरे देवघर के लिये गौरव की बात है. उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में भी जिले के और खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे. खिलाड़ियों के चयन पर संघ के सदस्य केके ठाकुर, अतिकुर्र रहमान, संजय मालवीय, बीरेंद्र सिंह, मिंटू सिंह, नीरज सिन्हा, अनिल झा, मन्ना, इफ्तखार शेख, राजेश कुमार, राकेश पांडेय व अमरेंद्र ने शुभम और शमशाद को बधाई देते हुए आने वाले मैचों में शानदार प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं. हाइलाइट्स – शुभम सिंह रणजी ट्रॉफी में झारखंड टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व – शमशाद अहमद का चयन कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी (अंडर-23) टीम में

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel