14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : सीमेंट लोड ट्रक लूटकांड में दो सगे भाई गिरफ्तार, दो को भेजा बाल सुधार गृह

जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर ओवरब्रिज के समीप निगम के टॉल टैक्स केंद्र के पास से सीमेंट लोड ट्रक लूट मामले में जसीडीह पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में दो विधिविरुद्ध किशोर को भी निरुद्ध किया गया है.

वरीय संवाददाता, देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर ओवरब्रिज के समीप निगम के टॉल टैक्स केंद्र के पास से सीमेंट लोड ट्रक लूट मामले में जसीडीह पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में दो विधिविरुद्ध किशोर को भी निरुद्ध किया गया है. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सीमेंट लोड ट्रक लूट कांड में बिहार अंतर्गत जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के गगनपुर गांव निवासी सगे भाई उपेंद्र कुमार व अनुराग कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है. उक्त सीमेंट लोड ट्रक लूटकर आरोपित चकाई की तरफ भाग रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही जसीडीह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गयी. उक्त छापेमारी टीम ने 700 बोरा लोड सीमेंट लोड ट्रक के साथ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी टीम में एसआइ दिनेश कुमार यादव, रामानुज सिंह, चंदन कुमार साव व सशस्त्र बल शामिल थे. एसडीपीओ ने बताया कि उक्त ट्रक छतीसगढ़ के रायपुर से सीमेंट लोड कर दुमका जा रहा था. उसी क्रम में बाइक से पहुंचे दो आरोपितों व टोटो से आये उनलोगों के दो साथियों ने मिलकर चालक से मारपीट की व ट्रक लूट लिया. वहीं पीड़ित ट्रक चालक बिहार के जमुई जिले के चरकापाथर गांव निवासी रंजीत कुमार का मोबाइल पटककर आरोपितों ने तोड़ दिया था. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित उपेंद्र भी छतीसगढ़ में ही ट्रक चलाता है. ऐसे में उसे सीमेंट लेकर छतीसगढ़ से आ रहे ट्रक के बारे में सूचना थी और अपने लोगों के साथ मिलकर उसने घटना को अंजाम दिया. सीमेंट लोड ट्रक लूट कांड को लेकर पीड़ित चालक बिहार के जमुई जिले के चरकापाथर गांव निवासी रंजीत ने जसीडीह थाना कांड संख्या 363/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज मामले में बताया था कि गिरिडीह निवासी योगेंद्र यादव का 16 चक्का ट्रक का वह चालक है. चार दिसंबर को छत्तीसगढ़ से सीमेंट लोड कर दुमका जा रहा था. उसी क्रम में छह दिसंबर की रात 11.50 बजे जसीडीह थाना अंतर्गत टोल-टैक्स के समीप पहुंचा और अपनी गाडी को खड़ी कर लघुशंका के लिएण् उतरा, तभी चार-पांच लोग आये और जबरदस्ती हाथ से ट्रक का चाबी छीन ली. उसका मोबाइल भी छीन कर पटक दिया और पॉकेट से 10 हजार रुपये छीन लिये. उसे गाडी पीछे घुमाकर चलने के लिए बोला. उसने जाने से इंकार किया, तो वे लोग अपने से गाड़ी घुमाकर जाने लगे. उसने हल्ला किया, लेकिन टोल टैक्स वाला नहीं सुना. इसके बाद 100 डायल पर पुलिस को सूचित किया. हाइलाइट्स एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel