11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : मोबाइल छीनकर खाते से उड़ाये थे 91 हजार रुपये, दो सगे भाई गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मुहल्ला निवासी युवक के मोबाइल छीनने के बाद आरोपितों ने उसके खाते और उसकी पत्नी के खाते से कुल 91,418 रुपये निकाल लिये थे. एक माह पूर्व हुई इस घटना में देवघर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मुहल्ला निवासी युवक के मोबाइल छीनने के बाद आरोपितों ने उसके खाते और उसकी पत्नी के खाते से कुल 91,418 रुपये निकाल लिये थे. एक माह पूर्व हुई इस घटना में देवघर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रिखिया थाना क्षेत्र के भुरभुरा मोड़ हनुमान मंदिर के समीप निवासी विजय कुमार चौधरी व अमन कुमार चौधरी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपितों के पास से छीना गया मोबाइल फोन, सिम कार्ड और घटना में इस्तेमाल की गयी बुलेट बाइक जब्त कर ली है.

मोबाइल छीनने के बाद की थी ऑनलाइन निकासी

साइबर थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने बताया कि 15 अक्तूबर को कृष्णापुरी मुहल्ला निवासी युवक के हाथ से बुलेट बाइक सवार बदमाशों ने झपटमारी कर मोबाइल छीना था. छिनतई के बाद आरोपितों ने मोबाइल में मौजूद बैंकिंग एप का इस्तेमाल करते हुए पहले 80 हजार रुपये अमन के खाते में ट्रांसफर किये. इसके दूसरे दिन पीड़ित की पत्नी के खाते से भी 11,418 रुपये उसी खाते में भेज दिये.

डकैती से साइबर अपराध तक पहुंचा विजय

पूछताछ में पता चला कि मुख्य आरोपित विजय कुमार चौधरी का आपराधिक इतिहास रहा है. नगर थाना के डकैती कांड संख्या 65/25 में भी वह आरोपित रह चुका है. डकैती में जोखिम ज्यादा और कमाई कम होने पर उसने अपराध का तरीका बदल लिया. उसने अपने सगे भाई अमन के साथ मिलकर मोबाइल छिनतई और साइबर अपराध को नया जरिया बना लिया. यह भी स्पष्ट हुआ कि देवघर के अपराधी अब छिनतई और डकैती के बाद साइबर अपराध में कदम रख रहे हैं, जिससे पुलिस की चुनौती और बढ़ गयी है.

एसपी के निर्देश पर बनी एसआइटी, दोनों भाई चढ़े हत्थे

छिनतई की घटना के बाद पीड़ित ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. देवघर एसपी सौरभ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआइटी का गठन किया और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये. इसके बाद साइबर थाना प्रभारी सहदेव प्रसाद, नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार, इंस्पेक्टर हरदियुस टोप्पो, एसआई घनश्याम गंझू और पुलिस जवानों की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर दोनों आरोपितों को उनके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों भाई अपराध स्वीकार कर चुके हैं और उनसे कई अहम जानकारियां मिली हैं.

साइबर थाना की अपील : तुरंत सिम बंद करायें और पासवर्ड रखें जटिल

साइबर थाना की पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि मोबाइल गायब होने या छिनतई की स्थिति में सबसे पहले सिम कार्ड को ब्लॉक करायें, ताकि अपराधी उसका दुरुपयोग नहीं कर सकें. साथ ही मोबाइल में पासवर्ड को जटिल रखें और सिम लॉक फीचर को सक्रिय करें, जिससे अपराधी दूसरे मोबाइल में सिम लगाकर उसका इस्तेमाल न कर सकें. पुलिस ने कहा कि सावधानी ही सुरक्षा है, क्योंकि छोटी लापरवाही बड़ी आर्थिक क्षति का कारण बन सकती है.

हाइलाइट्स

-आरोपितों के पास से छीना गया मोबाइल फोन, सिम कार्ड और घटना में इस्तेमाल बुलेट बाइक जब्त

-कृष्णापुरी मुहल्ला निवासी युवक के मोबाइल छीनने के बाद आरोपितों ने उसके खाते और उसकी पत्नी के खाते से निकाले थे कुल 91,418 रुपये

-गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रिखिया थाना क्षेत्र के भुरभुरा मोड़ हनुमान मंदिर के समीप निवासी के रूप में हुई

-छिनतई की घटना को लेकर पीड़ित ने साइबर थाना में दर्ज करायी थी प्राथमिकी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel