देवघर. नगर थाना क्षेत्र के बजरंगी चौक स्थित सर्राफ स्कूल के सामने रविवार रात करीब सवा नौ बजे नशे में धुत एक कार चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चालक रविकांत मंडल (दुमका निवासी) व उसका साथी चंदन पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलावस्था में दोनों सड़क पर गिर पड़े, लेकिन आरोपित मदद करने के बजाय वाहन समेत मौके से फरार हो गये. घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए रविकांत मंडल ने बताया कि वे अपनी बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान बिहार नंबर की महिंद्रा एसयूवी के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी. घायलों के मुताबिक चालक शराब के नशे में था. बताया कि वाहन का स्वामी सहरसा (बिहार) निवासी रंजीय कुमार है, जबकि दुर्घटना के वक्त गाड़ी उसका भांजा राहुल चला रहा था. पीड़ित ने आरोप लगाया कि वाहन चालक राहुल शराब के नशे में था. दुर्घटना के बाद वह न तो सहायता के लिए रुका और न ही पुलिस को सूचना दी. बल्कि घटनास्थल से भाग निकला. पीड़ित ने चालक व वाहन स्वामी दोनों के खिलाफ साक्ष्य सहित प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है. नगर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

