मधुपुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शनिवार को नव भारत निर्माण संस्थान बोकारो द्वारा संचालित भूमापक (अमीन) प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ. जहां पिछले कई महीनों से चले आ रहे प्रशिक्षण के बाद आयोजित परीक्षा में कुल 224 प्रशिक्षुओं ने सफलता अर्जित किया. इस सफलता के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्रभारी प्रभु शंकर सिंह ने सभी सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया. उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से संस्थान द्वारा युवाओं को रोजगार का एक सराहनीय अवसर प्रदान किया गया है. परीक्षा परिणाम में 20 प्रशिक्षणार्थी प्रथम, 94 द्वितीय व 110 प्रशिक्षणार्थी तृतीय स्थान पर सफल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

