8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की समय पर पहचान व रोकथाम के लिए कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय में एनपीएनसीडी कार्यक्रम के तहत 10 दिवसीय वीआइए प्रशिक्षण शुरू किया गया. प्रशिक्षण में स्टाफ नर्स, एएनएम व सीएचओ भाग लिया.

संवाददाता, देवघर . जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय में सोमवार को एनपीएनसीडी कार्यक्रम अंतर्गत एनसीडी कोषांग की ओर से 10 दिवसीय वीआइए प्रशिक्षण की शुरुआत की गयी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आयोजित इस प्रशिक्षण का उद्देश्य गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की समय पर पहचान व रोकथाम को सुदृढ़ करना है. प्रशिक्षण के पहले दिन वीआइए जांच से जुड़ी प्रक्रिया के बारे में बताया गया. प्रशिक्षक डॉ पुष्पा कुमारी व डॉ अंकित अनमोल ने प्रतिभागियों को वीआइए जांच की आवश्यकता, उद्देश्य, विधि के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि वीआइए जांच एक सरल, सुलभ व कम लागत वाली स्क्रीनिंग विधि है, जिससे गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की प्रारंभिक अवस्था में पहचान संभव हो पाती है, समय रहते पहचान होने पर उपचार प्रभावी होता है और महिलाओं की जान बचायी जा सकती है. उन्होंने बताया कि नियमित स्क्रीनिंग से महिलाओं में कैंसर से होने वाली मृत्यु दर में कमी लायी जा सकती है. प्रशिक्षण में स्टाफ नर्स, एएनएम व सीएचओ भाग लिया. वहीं प्रतिभागियों को सैद्धांतिक के साथ प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया जायेगा, ताकि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में प्रभावी रूप से वीआइए जांच कर सके और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को इसका लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel