19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : केवीके में 40 किसानों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

जसीडीह के सुजानी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में सोमवार को दो दिवसीय तिलहन ऑयल सीड्स योजना के अंतर्गत वैल्यू चेन पार्टनर के तहत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह के सुजानी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में सोमवार को दो दिवसीय तिलहन ऑयल सीड्स योजना के अंतर्गत वैल्यू चेन पार्टनर के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का आयोजन आत्मा विभाग की ओर से आयोजित किया गया. मोहनपुर और सोनारायठाढ़ी प्रखंड के चयनित 40 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला उद्यान पदाधिकारी यशराज, वरीय वैज्ञानिक सह केवीके प्रमुख डॉ राजन ओझा ने किया. इस दौरान जिला उद्यान पदाधिकारी ने कहा कि किसान पूरी निष्ठा से इस प्रशिक्षण को ग्रहण करें. विभाग हमेशा मदद के लिए तत्पर है. वही डॉ राजन ओझा ने कहा कि किसान तिलहन की खेती करते हैं. बीजों की गुणवत्ता महत्वपूर्ण होती हैं. सरकारी मिशन उत्पादकता बढ़ाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बीज और अच्छी कृषि पद्धतियों पर प्रशिक्षण प्राप्त करना आवश्यक है. तिलहनों को कुचलकर कच्चा तेल और खली निकाला जाता है. यह यांत्रिक व रासायनिक विधियों से किया जा सकता है. कच्चे तेल को उपभोग के लिए उपयुक्त बनाने के लिए उसका शोधन करना आवश्यक है. सक्रिय चारकोल जैसे सामग्री का उपयोग कर रंग हटाया जाता है और भाप उपचार के माध्यम से अवांछित दुर्गंध को हटाया जा सकता है. प्रशिक्षण प्राप्त कर सभी 40 किसान मास्टर ट्रेनर बनेंगे, जो अपने गांव व मुहल्ला के किसानों को प्रशिक्षित करेंगे. इस मौके पर वैज्ञानिक डॉ विवेक कश्यप, डॉ पूनम सोरेन, शओंन चक्रवर्ती, रोहित कुमार दास, मृत्युंजय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel