11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : बीआरपी व सीआरपी को प्रशिक्षण, तम्बाकू मुक्त विद्यालय व बैगलेस-डे पर फोकस

जसीडीह स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में गुरुवार को एक दिवसीय क्षमता संवर्द्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में गुरुवार को एक दिवसीय क्षमता संवर्द्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रखंड संसाधन सेवी(बीआरपी) व संकुल संसाधन सेवी (सीआरपी) शामिल रहे. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार व जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार ने किया. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय स्तर पर शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाना व शिक्षण-प्रक्रिया से जुड़े कर्मियों की क्षमता को सुदृढ़ करना है. प्रतिभागी इस प्रशिक्षण को गंभीरता से लें और प्राप्त ज्ञान को विद्यालयों में धरातल पर लागू करें. सामूहिक प्रयास और आपसी समन्वय से ही हम शिक्षा के स्तर को ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं. वही जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि विद्यालयों की सतत निगरानी व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए यह प्रशिक्षण बहुत ही लाभकारी है. बीआरपी और सीआरपी जैसे जमीनी स्तर पर काम करने वाली इकाइयां ही शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ है. डायट के संकाय सदस्य मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि यह प्रशिक्षण एफएलएन, जी-गुरुजी मोबाइल एप्लिकेशन, दीक्षा पोर्टल, बाल संसद, तम्बाकू मुक्त विद्यालय अभियान व बैगलेस दिवस से संबंधित प्रक्रिया विषयों पर दिया गया. ताकि प्रतिभागी विद्यालय स्तर पर सुचारु रुप से लागू कर सकें. इस मौके पर संकाय सदस्य किरण कुमारी, मुकेश कुमार सिंह, परशुराम तिवारी, इति कुमारी, रीना कुमारी, अनुभूति, उज्जवल पाठक, राकेश राय, सितांशु सिन्हा, केदार पंडित आदि मौजूद थे. ॰डायट में 100 बीआरपी व सीआरपी को दिया गया प्रशिक्षण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel