संवाददाता, देवघर : पुराना सदर अस्पताल स्थित आइएमएम हॉल में शुक्रवार को देवीपुर व करौं प्रखंड में कार्यरत एएनएम को पैलिएटिव केयर से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. इसमें प्रशिक्षक डॉ मनीष शेखर ने बताया कि पैलिएटिव केयर मरीज की देखभाल का एक विशेष रूप है, जिन्हें गंभीर बीमारी है. इस तरह की देखभाल आमतौर पर तनाव और कुछ बीमारियों के लक्षणों से राहत प्रदान करने के लिए होती है. रोग के प्रारंभिक उपचार के बाद देखभाल शुरू की जाती है या इसे शारीरिक उपचार के साथ-साथ किया जाता है. यह देखभाल रोग के साथ शुरू होती है तथा पूरे उपचार के दौरान जारी रहती है और देखभाल के बाद अंतिम रूप से समाप्त होती है. कुछ मामलों में यह उपचार एक रोगी के जीवन के अंत तक भी किया जाता है. रोगी को बीमारी से उबरने के बाद उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ समय के लिए देखभाल प्राप्त करते रहना चाहिए. ताकि वे अपनी देखभाल करने और जीवन में अपने निर्णय लेने की क्षमता हासिल कर लें. जब उपचार समाप्त हो जाता है, तो उपशामक देखभाल टीम रोगी का मार्गदर्शन करती है और उसके साथ उपायों के बारे में उससे बात करती है. उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीडीएम राजीव कुमार, रवि कुमार सिन्हा, रवि चंद्र मुर्मू, अभिषेक कुमार, आभा कुमारी, बिंदु कुमारी, प्रिया यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है