सारवां. प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ रजनीश कुमार की देखरेख में सशक्त पंचायत नेत्री अभियान के तहत गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ गुरुवार को किया गया. दूसरे चरण के तीन दिवसीय प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर मीना सिंह की ओर से महिला नेत्रियों को उनके अधिकार व योजना से संबंधित जानकारी दी गयी, जिसमें महिला जनप्रतिनिधियों को उन लोगों के अधिकार व कर्तव्य और योजना कहां से और कैसे होता है. भुगतान की प्रक्रिया और इसकी रूप रेखा, योजनाओं के चयन के साथ विभाग से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध करायी गयी. बताया गया कि दूसरे चरण के बैच में डहुवा, दोन्दिया, डकाय, बंदाजोरी, लाखोरिया, जियाखाड़ा, वनवरिया आदि सात पंचायत के 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया. तीन दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण में प्रथम दिन परिचय अधिकार और कर्तव्य को लेकर जानकारी दी गयी. मौके पर कहा किस प्रकार जेंडर आधारित सोच महिलाओं की भूमिका को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से प्रभावित करती है. महिलाओं की सामुदायिक व राजनीतिक भागीदारी के साथ महिला प्रतिनिधि के रूप में किस प्रकार से नैतिकता का पालन करते हुए जवाबदेह नेतृत्व किया जा सकता है. इस संबंध में ट्रेनिंग दी गयी. मौके पर प्रखंड के साकेत रमण सिंह, पीयूष कुमार के साथ विभिन्न पंचायतों के महिला वार्ड सदस्य ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

