मधुपुर. नगर परिषद प्रशासक सुरेंद्र किस्कू समेत कर्मियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर बुधवार को सामूहिक शपथ ली. इस अवसर पर कर्मियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, आसपास को स्वच्छ रखने, जल व उर्जा की बर्बादी न करने, अधिक से अधिक पेड़ लगाने तथा कम से कम 10 लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने की सामूहिक शपथ ली. इस अवसर पर सिटी मैनेजर सुभाष हेंब्रम, सीएमएम विजय कुमार, अजय कुमार, जावेद इकबाल, मंसूर आलम, मरीज अंसारी, आनंद पासवान, राहुल सिंह, इंद्रदेव महतो, शिव स्नेही, सोनू हांसदा, बैजनाथ साह, संजय कुमार, राकेश कुमार, मिथुन प्रसाद रवानी, भूपेंद्र कुमार, जयलाल, औरंगजेब अंसारी, अशफाक, संजय कुमार, प्रशांत कुमार,राजीव रंजन, नवाज, प्रभाकर कुमार, संगीत कुमारी अन्य कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है