प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र के संग्रामलोढ़िया साढ़ोडीह गांव में मंगलवार को जमीन विवाद में हुई मारपीट मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के संबंध में पीड़ित महिला पार्वती देवी ने थाना में आवेदन देकर साढ़ोडीह निवासी परशुराम मंडल, भालू मंडल, पिंटू मंडल, मिथुन मंडल, सुफल मंडल, हुरो मंडल, बुटू मंडल, पवन मंडल, ढिकल मंडल, दीनदयाल मंडल, युगल मंडल, कुंडा थाना क्षेत्र के चितोलोढ़िया नैयाडीह निवासी कन्हैया मंडल, मनोज मंडल सहित 30-35 अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल आरोपी पवन मंडल, मिथुन मंडल व पीताम्बर मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दर्ज मामले में कहा है कि मंगलवार को उसके पति उदय शंकर उर्फ पाचू मंडल अपनी जमीन पर घेराबंदी का काम करवा रहे थे. इसी क्रम में उक्त सभी आरोपी हरवे हथियार से लैस होकर आये और काम करवाने के एवज में 20 लाख रुपये रंगदारी के रूप में मांगने लगे. इसका विरोध करने सभी ने भुजाली से उदय शंकर के हाथ व सिर पर हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. पीड़ित महिला के हो हल्ला करने पर बचाने आये जमादार मंडल, बुधन मंडल आया तो आरोपी ने दोनों के साथ भी हमला कर घायल कर दिया. आरोपी ने महिला के साथ भी गाली गलौज कर मारपीट की. आसपास के लोगों को आते देख सभी आरोपी भाग गया. जाते समय पीड़ित का दुकान में आग लगाकर क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना को लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

