वरीय संवाददाता, देवघर. नगर थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी मीना बाजार स्थित गीता टेलीकॉम मोबाइल दुकान में 19 सितंबर की रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोर वेंटीलेटर तोड़कर दुकान में घुसे और 15 नये मोबाइल फोन, ग्राहकों के दिये रिपेयरिंग वाले सेट्स के अलावा करीब पांच पुराने मोबाइल और मोबाइल रिपेयरिंग के कई पार्ट्स लेकर फरार हो गये. घटना की जानकारी 20 सितंबर की सुबह तब हुई, जब दुकानदार दिनेश कुमार दुकान खोलने पहुंचे. सुबह करीब 10:30 बजे जैसे ही दिनेश ने ताला खोला तो देखा कि वेंटीलेटर टूटा हुआ है और उसका हिस्सा नीचे गिरा पड़ा है. अंदर प्रवेश करने पर दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला. मोबाइल के खाली डब्बे फर्श पर फैले थे. जांच करने पर पाया कि 15 नये मोबाइल और रिपेयरिंग के लिये ग्राहकों द्वारा दिये गये कई मोबाइल गायब हैं. शिक्षासभा चौक के समीप तारिणी ठाकुर लेन निवासी दुकानदार दिनेश ने तत्काल नगर थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि सभी नये मोबाइल फोन के आइएमइआई नंबर पुलिस को सौंप दिये गये हैं, जबकि पुराने मोबाइल के नंबर ग्राहकों से लेकर बाद में उपलब्ध करायेंगे. पीड़ित दुकानदार ने शीघ्र चोरी का उद्भेदन कर मोबाइल बरामद करने की मांग की है. इस संबंध में नगर थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. ॰वेंटीलेटर तोड़कर चोरों ने दुकान में किया प्रवेश, 15 नये मोबाइल व पांच पुराने मोबाइल ले भागे ॰मोबाइल रिपेयरिंग पार्ट्स भी ले गये चोर, दुकानदार ने शिकायत देकर की कार्रवाई की मांग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

