पालोजोरी. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर राज्यभर में शोक की लहर है. विभिन्न संगठन के सदस्य शोकसभा का आयोजन कर गुरुजी शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को आदिवासी जागृति मंच व हिहिड़ी पिपिड़ी खैरवाड़ वंश के लोगों ने पालोजोरी के एवरग्रीन मैदान स्टेडियम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर गुरुजी की तस्वीर पर पुष्प चढ़ा कर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर मुखिया गोकुल सोरेन ने कहा कि पालोजोरी क्षेत्र गुरुजी का कर्मभूमि रहा है. यहां के आसपास के गांवों में गुरुजी की कई यादें जुड़ी हुई है. वे आदिवासी समाज के लिए पूजनीय थे. उनके जाने का दुःख जीवन भर रहेगा. आज हम सभी लोग यहां एकत्रित होकर नमआंखों से उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं. मौके पर गोखुल सोरेन के अलावा पशुपति कोल, मनोधन बेसरा, सुशील बास्की, हेमलाल हांसदा, प्रेम हेंब्रम, रानेश्वर हेंब्रम, परिमल हेंब्रम, प्रदीप मुर्मू, अजय हेंब्रम, परिमल टुडू, विजय चौड़े, रंजीत मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

