प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र के कजरिया कॉलोनी के एक घर में चोरों ने जेवरात व नकदी की चोरी कर ली. चोरो ने पीड़ित सुदामा मंडल के घर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में घुसा और घर से सोने, चांदी की जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गया. घटना के संबंध में पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में कहा कि वह एफसीआइ गोदाम में एचआइ के पद पर कार्यरत हैं, जो कजरिया में खेताग राज के मकान में किराये पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ रहता है. 26 अक्तूबर को घर में ताला बंद कर परिवार के साथ छठ पर्व मनाने के लिए अपने पैतृक गांव बिहार के शेखपुरा गया था. दूसरे दिन मकान मालिक से जानकारी मिली कि घर का दरवाजा खुला हुआ है. जानकारी मिलते ही घर पहुंचा, तो देखा कि मुख्य दरवाजे की कुंडी टूटी थी. इसके साथ ही कमरे का दरवाजा खुला था और गोदरेज खुला हुआ था. सामान की जांच की, तो पाया की गोदरेज में रखे सोने की बाली, दो झुमका, तीन अंगूठी, चेन, टोपस, मंगलसूत्र, लॉकेट, चांदी की हसूली, बाला, लच्छा, पायल सहित 16,500 रुपये गायब है, जिसे चोरो ने चोरी कर ली. घटना को लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

