प्रतिनिधि, जसीडीह : थाना क्षेत्र के टाभाघाट गांव स्थित मध्य विद्यालय में चोरों ने हजारों के सामान की चोरी कर ली. चोर विद्यालय का दरवाजा तोड़ कर घुसे और एमडीएम के चावल समेत पंखा व अन्य सामान की चोरी कर ली. घटना के संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरज मुर्मू ने थाने में शिकायत दी है. प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार को विद्यालय बंद कर सभी शिक्षक अपने घर चले गये थे. इसके बाद दूसरे दिन की सुबह को ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली कि विद्यालय का दरवाजा खुला हुआ है. सूचना मिलते ही विद्यालय पहुंचा, तो देखा कि दरवाजा टूटा है और दीवार में सेंधमारी की गयी है. इसके बाद चोरी की आशंका होने पर सामान की जांच की, तो पाया कि करीब 230 किलो चावल, छह कुर्सी, दो पंखे, गैस सिलिंडर, चूल्हा भट्टी, बाल्टी, डस्टबिन आदि की चोरी कर ली गयी है. घटना की सूचना पाकर थाना से पुलिस पदाधिकारी विद्यालय पहुंचे और जांच की. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

