30.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाभुकों के बीच पारदर्शिता से अनाज का वितरण करें : बीडीओ

सतर्कता समिति के सदस्यों का नाम दुकान के सूचना पट्ट पर अंकित करायें : बीडीओ

सारठ. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने मुखिया व पीडीएस डीलर संग बैठक की. बीडीओ ने बताया कि 30 जून तक तीन माह का अनाज पारदर्शी तरीके वितरण करें, हर महीने की अलग अलग पर्ची भी लाभुकों को उपलब्ध कराएं, चुकी तीन महीने का एक साथ अनाज वितरण हो रहा है. इसके लिए प्रचार प्रसार करें, ताकि लाभुक अपना खाद्यान्न ले सके. प्रत्येक पंचायत में पीडीएस दुकानों के मॉनिटरिंग के लिए सतर्कता समिति गठित है. समित्ति में जितने सदस्य है. सभी का नाम दुकान के बाहर अंकित करें, मुखिया की विशेष जवाबदेही है कि अनाज की किसी भी स्तर पर काला बाजारी न हो. बैठक में विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह ने भी अनाज लाभुकों को सही सही मिले, इसपर विशेष सतर्कता रखने की बात कही. वहीं, पीडीएस दुकानदारों ने नौ महीने से कमीशन नहीं मिलने के कारण आर्थिक संकट होने की बात कही, जिसपर विधायक प्रतिनिधि ने जल्द कमीशन भुगतान कराने की बात कही. मौके पर एमओ मो अजहर हक, विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष इस्तियाक मिर्ज़ा, मुखिया नंदकिशोर तुरी, डीलर संजीत कुमार राय, दशरथ मंडल, अरुण साह, हराधन मंडल, जवाहर राय आदि मौजूद थे. ————– सतर्कता समिति के सदस्यों का नाम दुकान के सूचना पट्ट पर अंकित कराएं : बीडीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel