मारगोमुड़ा. मधुपुर थाना क्षेत्र के बभनडीहा गांव निवासी टोटो चालक पंकज मंडल के साथ बदमाशों ने चाकू का भय दिखा कर नकदी 15 सौ और मोबाइल छीन लिया. घटना के संबंध में पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वे अपनी जीविका टोटो चलाकर करते है. बेरोजगार एवं करीब होने के कराण अपने बहनोई का टोटो भाड़े पर लेकर गुजर बसर करते हैं. टोटो का परिचालन मधुपुर स्टेशन से अपने गांव बभनडीहा, रोड से मारगोमुंडा थाना क्षेत्र तक चलाता है. बीते पांच जनवरी समय रात के करीब 01.45 बजे मधुपुर स्टेशन से एक अजात सवारी मारगोमुंडा, थाना क्षेत्र के पिपरा जाने के लिए बात तय हुआ. पिपरा पहुंचने के बाद अज्ञात सवारी ने मुझे महुवाटांड़ जाने लिए दबाव बनाने लगा. करीब तीन बजे सुबह महुवाटांड़ पहुंचा. तभी अज्ञात सवारी ने अपने घर के पीछे टोटो रुकवाया. जब भाड़ा मांगने लगा तो अज्ञात सवारी ने एक बड़ा चाकू मेरे गर्दन में सटा दिया और डरा धमकाकर मेरे पास से 15 सौ नकद और मोबाइल छिन लिया और शर्ट पेंट चेक करने लगा, लेकिन कुछ नहीं मिला और चाकू दिखाते हुये धमकी देने लगा अगर थाना गया तो जान से मार देंगे. वहीं, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

