23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पालोजोरी : सनरेज हाइस्कूल के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में किया बेहतर प्रदर्शन

सनरेज हाइस्कूल के बच्चों ने मैट्रिक परीक्षा में लहराया सफलता का परचम

पालोजोरी. झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में सनरेज हाइस्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतर परिणाम प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है. सनरेज एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में संचालित सनरेज हाइस्कूल पालोजोरी से 2025 वार्षिक परीक्षा में कुल 201 विद्यार्थी शामिल हुए थे. परीक्षा में शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित की है. 201 बच्चों में से 199 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में जबकि दो विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. वहीं, 99 फीसदी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है, इसमें से कुल 98 बच्चों का प्राप्तांक 80 फीसदी से अधिक रहा. कुल 14 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया है.

470 अंक प्राप्त के कृष्णा दास बना स्कूल टॉपर जिला टॉप टेन में शामिल

:

स्कूल के कृष्णा दास ने 470 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनने के साथ जिला टॉप टेन में जगह बनाया है. वहीं, अनुप्रिया कुमारी व विवेक हेंब्रम ने 464 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया. जबकि राज प्रियांशु गुप्ता 462 अंक लाकर तीसरा स्थान में रहा. इसके अलावा स्कूल टॉप टेन में ईशा सुमन 461, रिजवान 460, सोहेल अंसारी 459, प्रेरणा कुमारी 459, सोनम कुमारी 459, पायल कुमारी मंडल 456, खुशी कुमारी 454, पार्थ मोदी 452, अनीश अंसारी 451 अंक लाकर जगह बनाया. परीक्षा परिणाम पर स्कूल के निदेशक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि छात्रों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत से इस बार का परिणाम बेहतर रहा. वहीं, सचिव प्रवीण सिंह ने छात्र- छात्राओं को अच्छे परिणाम के लिए बधाई दी. जबकि स्कूल की प्रधानाध्यापिका पूनम गुप्ता, वीरेन्द्र प्रसाद शाही, लखन दत्ता, नवनीत गिरि,उज्जवल पंडित , जगन्नाथ, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, निशिकांत मिश्रा, नलिन चंद्र झा, अशोक कुमार, मृत्युंजय व्याश सहित अन्य ने हर्ष जताते हुए सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

———–

सनरेज के 99 % बच्चे प्रथम श्रेणी से हुए उत्तीर्ण

कृष्णा दास ने 470 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर के साथ जिला टॉप टेन में बनाया जगह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel